Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
CSC

Ration Card Online Update : राशन कार्ड को लेकर नए नए नियम जारी, अब एक क्लिक में होगा सब काम

Updated On:

 

Ration Card Online Update : राशन कार्ड ( Ration Card ) धारकों के लिए काम की खबर है। ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ के तहत अब लाभार्थी अपनी पसंद के राशन डीलर से राशन ले सकेंगे। यानी अब आप अपनी मर्जी से राशन का डीलर बदल सकते हैं ! इसको लेकर सरकार ने मेमोरेंडम ( Ration Card Memorandom ) जारी किया है। इसके अनुसार यदि कोई व्यक्ति आपके पास राशन कार्ड लेकर राशन लेने आता है, भले ही वह यहां लाभार्थी न हो, लेकिन किसी को उसे वापस नहीं करना है। यदि किसी अन्य डीलर का राशन कार्ड धारक भी आपके पास राशन लेने आता है तो उसे किसी भी हाल में राशन देना होगा।

 

अब राशन कार्ड ( Ration Card ) धारक लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर आयी है ! दरअसल, रांची जिला आपूर्ति अधिकारी अरविंद बिलुंग की ओर से जिले के सभी राशन कार्ड धारकों को निर्देश दिए गए हैं. राशन लेने वाले कार्डधारकों ( Ration Card Holder ) के साथ एक समस्या यह है कि कुछ राशन डीलर बहुत मनमानी करते हैं। लेकिन अब इस व्यवस्था के बहाल होने के बाद अब लाभार्थियों के पास विकल्प होगा कि वे ऐसे डीलरों से राशन लेना बंद कर दें.

 

राशन पहुंचाएगा विभाग

 

इस व्यवस्था के तहत यदि किसी एक राशन डीलर के पास उसके नामित राशन कार्ड ( Ration Card ) धारक हितग्राहियों से अधिक लाभार्थी राशन लेने पहुंचते हैं तो ऐसे डीलर ( Ration ) को जिला प्रशासन के आपूर्ति विभाग द्वारा राशन उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे सभी को आसानी से राशन मिल सके. इस आदेश के जारी होने के बाद अगर कोई कोटेदार राशन देने से मना करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

दरअसल, कई बार राशन की दुकान पर कई तरह की गड़बड़ी पाई जाती है. ऐसे में यदि राशन कार्ड ( Ration Card ) धारक लाभार्थी किसी विशेष राशन की दुकान से राशन लेना चाहता है तो उसे अधिकारिक रूप से अनुमति दी जाएगी।

 

आज से दोगुना हुआ 15 करोड़ लोगों को राशन –

 

उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभार्थियों को मुफ्त खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम शुरू किया। इस सरकारी राशन वितरण अभियान के शुरू होने से अब से राज्य के 15 करोड़ लोगों को होली तक दोगुना राशन मिल सकेगा. इसके तहत राशन कार्ड ( Ration Card ) धारक लाभार्थियों को अनाज (गेहूं और चावल) के साथ चना/दाल, तेल और नमक भी मुफ्त दिया जाएगा।

 

अब राशन कार्ड एप पर सभी सुविधाएं

 

अब राशन कार्ड से जुड़ी दिक्कतें मोबाइल एप ( Ration Card APP ) से दूर होंगी। हाल ही में केंद्र सरकार ने वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत मेरा राशन नाम से एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इसके बाद मोबाइल एप के जरिए राशन कार्ड ( Ration Card ) से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा। इससे राशन कार्ड धारक घर बैठे राशन संबंधी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

 

ऐप 10 भाषाओं में उपलब्ध है : Ration Card Online Update

 

यह ऐप राशन कार्ड ( Ration Card APP ) से जुड़ी कई सुविधाएं मुहैया कराता है। यह 10 अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध है। इससे राशन कार्ड पंजीकरण किया जा सकता है। इतना ही नहीं राशन कार्ड ( Ration Card ) डाउनलोड किया जा सकता है।

 

आप यह भी चेक कर सकते हैं कि आपका राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं। काम या किसी अन्य कनेक्शन के लिए दूसरे राज्यों में पलायन करने वाले लोग भी इसका लाभ उठा सकेंगे। वे पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 

इतना ही नहीं, ऐप की मदद से यह पता लगाया जा सकता है कि राशन कार्ड धारकों ( Ration Card Holder ) को क्या लाभ दिए जा रहे हैं। ऐप में माइग्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। एंड्रॉयड यूजर्स ‘मेरा राशन’ एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप पर आधार या राशन कार्ड ( Ration Card ) नंबर से लॉग इन किया जा सकता है।

 

ऐप से मिलेंगी ये सुविधाएं

 

प्रवासी मेरा राशन ऐप ( MY Ration APP ) के माध्यम से अपने प्रवास विवरण की जांच कर सकते हैं। राशन कार्ड धारक खाद्यान्न की पात्रता की जांच कर सकते हैं। वे आधार सीडिंग की स्थिति की जांच कर सकते हैं। हाल के लेनदेन देखें। उचित मूल्य की दुकान का पता लगा सकते हैं। सुझाव और प्रतिक्रिया दे सकते हैं।

 

आपको बता दें कि राशन कार्ड से जुड़ी सभी सेवाएं ( Ration Card Services ) देश के 3.7 लाख से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर्स (सीएससी) में उपलब्ध हो रही हैं !यहां आप राशन कार्ड के लिए आवेदन, अपडेट, राशन-आधार लिंक जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं । वर्तमान समय में सभी के पास स्वयं का राशन कार्ड ( Ration Card ) होना अनिवार्य है !

 

दोस्तों पोस्ट पसंद आई हो तो दोस्तो के साथ शेयर करें और आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करें धन्यवाद

Usmani Cyber Cafe

Usmani Cyber ​​Cafe is a trusted digital service center. It offers PAN Card, Aadhaar Update, e-Shram Registration, Online Form Filling, Printing, Photocopy, Scanning, and other government services. The center is run by Zaheer Usmani, whose mission is to provide digital services to the public quickly and honestly.

Related Post

CSC

Pratibha Kiran Scholarship 2022-23 Application Process

  Pratibha Kiran Scholarship 2022-23 Application Process: दोस्तों आज हम आप को प्रतिभा किरण स्कालरशिप के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं! जोकि ...

|
CSC

UP Bijli Bill Mafi Yojana – Registration : UPPCL बिल माफ़ी योजना में रजिस्ट्रेशन शुरू , यह है लिंक

UP Bijli Bill Mafi Yojana – Registration : UPPCL बिल माफ़ी योजना में रजिस्ट्रेशन शुरू , यह है लिंक UP Bijli Bill Mafi Yojana ...

|
CSC

प्रधान मंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना | Chief Minister Kisan Samman Yojana| kisan samman nidhi yojna list

प्रधान मंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना प्रधान मंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना इस स्‍कीम का ना PM किसान सम्‍मान निधि योजना 2019 (PM Kisan Samman yojana Online ...

|
CSC

e-Aadhaar (Payment Authentication Code) User Manual CSC e-Governance Services India Limited 2019

e-Aadhaar (Payment Authentication Code) User Manual CSC e-Governance Services India Limited 2019 1. Introduction to e- Aadhaar An e- Aadhaar number basically refers to ...

|

Leave a Comment