Pratibha Kiran Scholarship 2022-23 Application Process: दोस्तों आज हम आप को प्रतिभा किरण स्कालरशिप के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं! जोकि मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गयी है! दोस्तों बता दें की हमारे देश की बेटियों को उन के बेहतर भविष्य के लिए सरकार के द्वारा तमाम प्रकार की योजनायें चलाई जाती हैं! जिन से उन्हें तमाम प्रकार के लाभ भी मिल रहे हैं! उन्ही में से एक योजना प्रतिभा किरण स्कालरशिप योजना है! इस योजना के भीतर ऐसी छात्राओं को आर्थिक मदद दी जाएगी! जो Higher education प्राप्त करना चाहती हैं! लेकिन वह आर्थिक रूप से कमजोर हैं! गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही है!
इस छात्रवृत्ति के जरिये मिलने वाली आर्थिक मदद से छात्राएं अपने Higher Education के सपने को पूरा कर सकेंगी! और उन को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होगी! यदि आप इस योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा!
Pratibha Kiran Scholarship 2022-23 – Details
दोस्तों बता दें की इस योजना की शुरुआत ,मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा की गयी थी! मध्य प्रदेश सरकार का इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य उन छात्राओं की मदद करना है जो Higher Education प्राप्त करना चाहती हैं! लेकिन उन के पास पैसे की कमी है! यह योजना छात्राओं के लिए काफी अच्छी योजना है! इस योजना के माध्यम से होनहार छात्राओं को प्रत्येक माह 500 रूपये की Scholarship आर्थिक मदद के रूप में दी जाएगी! जोकि उन को 10 महीनों तक दी जाएगी! एक साल में टोटल 5000 रूपये की स्कालरशिप दी जाएगी! इस योजना के माध्यम से छात्राओं को काफी मदद मिलेगी! इस योजना का लाभ आप को तभी मिलेगा! जब आप 12वीं कक्षा में 60% या इस से ज्यादा नंबर होंगे! इस योजना के भीतर लाभ प्राप्त करने के लिए आप को ऑनलाइन आवेदन करना होगा!
Objective Of Pratibha Kiran Scholarship 2022-23
इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य है! गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली छात्राओं को Higher Education के लिए आर्थिक मदद प्राप्त करना ताकि वह बहुत ही आसानी से अपनी एजुकेशन को पूरा कर पायें और उन्हें किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो! अब छात्राओं को पैसे की कमी की वजह से अपनी पढ़ाई को छोड़ना नहीं पड़ेगा!
Eligibility and Important Documents For Pratibha Kiran Scholarship 2022-23
1) आवेदक मध्य प्रदेश और शहरी क्षेत्र का निवासी होना चाहिए!
2) आवेदक ने 12th में 60% या इस से ज्यादा मार्क्स प्राप्त किये हो!
3) आय प्रमाण पत्र
4) निवास प्रमाण पत्र
5) जाति प्रमाण पत्र
6) BPL Card
7) आवेदक बालिका होनी चाहिए, बालकों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा!
1) Applicant should be resident of Madhya Pradesh and urban area.
2) The applicant must have obtained 60% or more marks in 12th.
3) income certificate
4) Address proof
5) caste certificate
6) BPL card
7) The applicant should be a girl child, children will not be given the benefit of this scheme.
Important Documents
1) आधार कार्ड
2) शहरी आवासीय प्रमाण पत्र
3) आय प्रमाण पत्र
4) जाति प्रमाण पत्र
5) निवास प्रमाण पत्र
6) बैंक अकाउंट नंबर
7) जन्म प्रमाण पत्र
8) 12 वीं की मार्कशीट
9) पासपोर्ट साइज़ फोटो
10) BPL प्रमाण पत्र
11) Aadhar card
12) urban residential certificate
13) income certificate
14) caste certificate
15) Address proof
16) bank account number
17) Birth certificate
18) 12th mark sheet
19) passport size photo
20) BPL certificate
How To Apply For Pratibha Kiran Scholarship 2022-23
1) सबसे पहले आप को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
2) इसके बाद आप के सामने इसका Home Page ओपन हो कर के आएगा!
3) इस Home Page पर आप को Student Corner के विकल्प को Click कर के Registerd Yourself के विकल्प को Select करना होगा!
4) इसके बाद आप के सामने एक Page Open हो कर के आएगा! आपको इस फॉर्म में अपने आधार कार्ड नंबर को दर्ज करना होगा!
5) फिर आप को प्रोसीड के विकल्प को क्लिक करना होगा!
6) इसके बाद आप को आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा!
जिसे आप को OTP Box में दर्ज करना होगा!
7) फिर आप को OTP को Verify करना होगा!
8) इसके बाद आप के सामने इसका रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो कर के आएगा!
9) अब आप को इस फॉर्म में मांगी गयी सभी डिटेल्स को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
इसके बाद आप को रजिस्टर का एक विकल्प मिलेगा जिसे आप को क्लिक करना रहेगा!
10) अब इस के बाद अप को लॉग इन करना होगा!
Login कैसे करे?
1) सब से पहले आप को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
2) अब आप के सामने इसका Home Page ओपन हो कर क आएगा
4) इस Home Page पर आप को Student Login के विकल्प को क्लिक करना होगा!
5) अब आप के सामने इसका लॉग इन पेज ओपन हो कर के आ जायेगा!
6) इस पेज में आप को अपना यूजरनाम, Password, और Capcha Code Enter करना होगा! इसके बाद लॉग इन के विकल्प को क्लिक कर के लॉग इन कर सकते हैं!
How to fill the application form?
1) सबसे पहले आप को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
2) इसके बाद आप के सामने Home Page ओपन हो कर के आयेगा!
3) इस Home Page पर आप को calculate your scholarship के विकल्प को क्लिक करना होगा!
4) इसके बाद आप के सामने एक New Page ओपन हो कर के आएगा!
5) इस पेज में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी को आप को ध्यानपूर्वक पढ़ कर के भरना होगा!
6) इसके बाद स्कालरशिप के विकल्प को क्लिक कर के जानकारी को चेक कर सकते हैं!